नवरात्रि में विंध्याचल यात्रा के लिए अतिरिक्त बसें संचालित
वाराणसी (जनवार्ता)। नवरात्रि के अवसर पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने शहर से विंध्याचल धाम के लिए 65 अतिरिक्त पूजा स्पेशल बसें चलाना शुरू किया है। सामान्य दिनों में इस रूट पर केवल 21 बसें चलती हैं।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या तीन गुना बढ़ाई गई है। जिससे यात्रियों का सफर सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके। नवरात्रि मेला अवधि के दौरान यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा।
मुख्य रूट व बस सेवा: कैंट-वाराणसी-विंध्याचल (10), काशी-वाराणसी-विंध्याचल (10), चंदौली-वाराणसी-विंध्याचल (8), जौनपुर-विंध्याचल (20), सोनभद्र-विंध्याचल (10), अन्य रूटों पर भी अतिरिक्त बसें उपलब्ध रहेगी।