अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने काशी जोन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
वराणसी (जनवार्ता): अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को काशी जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज और काशी जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने लूट, नकबजनी, चोरी, हत्या और अन्य गंभीर (एस.आर.) मामलों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट वाले अपराधियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, अपराध रोकने के लिए निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा की गई और विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम डैशबोर्ड और जनसुनवाई से संबंधित मामलों की प्रगति की भी समीक्षा की गई, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। गश्त, पिकेट और बैंक चेकिंग को और प्रभावी बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।