अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने की समीक्षा बैठक
वाराणसी (जनवार्ता) । कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को वरुणा जोन के समस्त अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया एवं सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक में लूट, नकबजनी, चोरी, हत्या जैसे गंभीर अपराधों तथा एसआर केसों के निस्तारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट वाले अपराधियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही अपराध रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्यवाही पर विशेष जोर दिया गया। सीएम डैशबोर्ड एवं जनसुनवाई की भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान गश्त, पिकेटिंग और बैंक चेकिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर भी चर्चा की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण तथा जनता को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।