अपर पुलिस आयुक्त ने शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर लिया जायजा
वाराणसी (जनवार्ता) : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर वराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा ने शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मां दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास पैदल गश्त कर श्रद्धालुओं की सुविधा और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी काशी, एसीपी यातायात, थाना प्रभारी शिवपुर, लंका, चेतगंज और संबंधित चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
निरीक्षण में अम्बेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर, पुलिस लाइन चौराहा, भोजूवीर, गिलटबाजार, सेन्ट्रल जेल तिरहा, लहरतारा, मण्डुवाडीह, बीएलडब्लू, सुन्दरपुर, बीएचयू चौराहा, सोनारपुरा, गोदौलिया, गिरजाघर चौराहा, नई सड़क, बेनिया, चेतगंज, लहुराबीर जैसे क्षेत्रों में यातायात और पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया गया।
अपर पुलिस आयुक्त ने बेतरतीब खड़े वाहनों और अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने गिलट बाजार में यातायात पुलिस को सुगम व्यवस्था के लिए सतर्क रहने, सेन्ट्रल जेल चौराहे पर कर्मियों की जांच, मण्डुवाडीह में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने, थाना लंका में नरिया तिराहे से संत रविदास गेट तक बेतरतीब वाहनों का चालान करने, सोनारपुरा बाजार में भीड़ प्रबंधन और वाहनों को लेन में चलाने, गोदौलिया और गिरजाघर चौराहे पर अतिक्रमण हटवाने, बेनिया में बेतरतीब वाहनों को हटाने, तथा हथुया मार्केट और चेतगंज में भीड़ प्रबंधन, अपराध नियंत्रण और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि शारदीय नवरात्रि और दशहरा धार्मिक त्योहार हैं, और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को पूरी निष्ठा व सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा, ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो। पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता से शहर में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल मिलने की उम्मीद है।