अपर पुलिस आयुक्त ने की अपराध नियंत्रण पर गोष्ठी
दिए महत्वपूर्ण निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) । अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को वरुणा जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्रीमती नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त कैंट, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया और वरुणा जोन के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
राजेश कुमार सिंह ने लूट, नकबजनी, चोरी और गौकशी जैसे अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों के आपराधिक इतिहास के आधार पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए कहा। साथ ही, न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट वाले अपराधियों की अधिकतम गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
गोष्ठी में अपराध रोकथाम के लिए गश्त, पिकेट और बैंक चेकिंग को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, कमिश्नरेट क्षेत्र में रह रहे बाहरी जनपदों और प्रांतों के व्यक्तियों, जैसे होटलों, दुकानों, कारखानों, रिक्शा चालकों और ठेले वालों की सघन जांच और सत्यापन के लिए निर्देश जारी किए गए। इनके खिलाफ फर्द-ब-किताब तैयार करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
अपर पुलिस आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए तत्परता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।