अधिवक्ताओं ने न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

अधिवक्ताओं ने न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने आज बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सतीश तिवारी**, महामंत्री **अधिवक्ता शशांक श्रीवास्तव** और संयुक्त सचिव प्रशासन अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह पटेल** को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग की कि हाल ही में अधिवक्ता *शिवा प्रताप सिंह* पर कैण्ट थाने के दरोगा व पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए हमले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

rajeshswari

अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना में पुलिस ने न केवल मारपीट की, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर अधिवक्ताओं को अपमानित किया। यह कृत्य न केवल अधिवक्ता समाज का अपमान है, बल्कि न्यायपालिका की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि अब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उल्टा पुलिस विभाग अधिवक्ताओं पर ही दबाव बनाकर झूठे प्रकरण दर्ज करने का प्रयास कर रहा है, जो पूरी तरह निंदनीय और अस्वीकार्य है।

आंदोलन की चेतावनी

अधिवक्ता समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक जारी रहेगी।
ज्ञापन देने वालों में शामिल

इस अवसर पर बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री **अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ला*, *अधिवक्ता विकास सिंह**, **अधिवक्ता सुनील मिश्रा**, **अधिवक्ता अभिषेक चौबे मोनू**, **अधिवक्ता अनूप पाण्डेय**, **अधिवक्ता अमनदीप सिंह**, **अधिवक्ता सय्यद असद** सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   लोहता में धार्मिक नारे लगाने के मामले में दो और गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *