अधिवक्ताओं का पांच दिवसीय धरना समाप्त
बार पदाधिकारियों ने दी सदस्यता बहाली की गारंटी

वाराणसी (जनवार्ता) : जिला कचहरी परिसर में पिछले पांच दिनों से जारी अधिवक्ता राहुल राज और उनके साथियों का धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आग्रह और सदस्यता बहाली के आश्वासन पर धरना खत्म किया गया।
धरना स्थल पर पहुंचे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे, उपाध्यक्ष दीपक कुमार राय, महामंत्री राजेश गुप्ता, पूर्व मंत्री अनिल पाठक, पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण पांडे, कोषाध्यक्ष सुधा सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं की मांगों पर सहानुभूति जताई। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर राहुल राज और उनके साथियों की सदस्यता बहाल करने का लिखित आश्वासन दिया। साथ ही कचहरी में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, क्योंकि सभी अधिवक्ता एक परिवार के सदस्य हैं।
यू
पदाधिकारियों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अधिवक्ताओं ने आंदोलन समाप्त करने का फैसला लिया और धरना पत्र सौंपा। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
बार पदाधिकारियों का कहना था कि सदस्यता बहाली के बाद कचहरी का कामकाज सामान्य रूप से चलेगा। धरना समाप्त होने से कचहरी में राहत की खबर है।

