पिपरी के बाद हाडीयाडीह में ग्राम देवता की मूर्ति तोड़ी गई
चौबेपुर (जनवार्ता)। एक सप्ताह के भीतर एक ही थाना क्षेत्र में तीन धार्मिक मूर्तियों के भंजन की घटनाओं ने इलाके में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। शनिवार को हाडीयाडीह गांव में पल्टू वीर बाबा की मूर्ति तोड़े जाने के ठीक तीन दिन पहले ही पिपरी गांव में हनुमान जी की दो मूर्तियों को निशाना बनाया गया था।


इन लगातार घटनाओं ने साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल को चुनौती देते हुए प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं शनिवार सुबह हाडीयाडीह गांव मेंएक ग्रामीण महिला के पल्टू वीर बाबा के मंदिर पहुंचने पर भयावह दृश्य देखने को मिला। देवता की मूर्ति को मंदिर से उठाकर बाहर गेट के पास फेंक दिया गया था और उसे तोड़ दिया गया था। ग्रामीणों के मंदिर पर एकत्र होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना कर सबूत जुटाए और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए इससे पूर्व बुधवार को पिपरी गांव में दो अलग-अलग वारदातें दर्ज की गई थीं। पहले हनुमान जी की एक मूर्ति को तोड़ा गया और फिर गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित एक अन्य हनुमान मंदिर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया।

