रामनगर : मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों का थाने पर धरना
विधायक ने दिया न्याय दिलाने का भरोसा
वाराणसी (जनवार्ता): रामनगर थाना क्षेत्र के गोलाघाट क्षेत्र में पांच दिन पहले हुई मारपीट की घटना में घायल युवक चन्दन की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। चन्दन को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और मोहल्ले के नागरिकों ने रामनगर थाने पर धरना दिया, जो बाद में समाप्त हो गया।
सूत्रों के अनुसार, चन्दन पर पांच दिन पहले गोलाघाट क्षेत्र में कुछ लोगों ने हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल बीएचयू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आज सुबह उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपी अभी तक फरार हैं और पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
धरना की सूचना मिलते ही कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और कहा, “पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। हम इस मामले की जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस से बात करेंगे।” विधायक के आश्वासन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और एसीपी कोतवाली ने भी परिजनों से वार्ता की और उन्हें समझाया। इसके बाद धरना समाप्त हो गया।
धरना खत्म होने के बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।