अग्निवीर भर्ती रैली शुरू
पहले दिन 395 अभ्यर्थी रेस में सफल

वाराणसी (जनवार्ता)। छावनी क्षेत्र के रणबांकुरा स्टेडियम में शनिवार को भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ हुआ। पहले दिन क्लर्क और ट्रेडमैन पदों के लिए 12 जिलों से आए अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 1028 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिनमें से 844 ने रेस में हिस्सा लिया और 395 को सफल घोषित किया गया।

भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण रेस पूरी तरह सकुशल संपन्न हुआ। आयोजन की कमान आगरा से आई कर्नल रेशमा शरीन के नेतृत्व वाली 11 सदस्यीय टीम ने संभाली। सुरक्षा के मद्देनजर कैंट पुलिस ने बाहरी क्षेत्रों में कड़ी व्यवस्था की। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, फुलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय और शांतनु मिश्रा सहित पुलिसकर्मी लगातार चक्रमण करते नजर आए।
रैली के अगले चरणों में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। अभ्यर्थियों में सेना में शामिल होने का जोश देखते ही बनता था।

