दशाश्वमेध घाट पर वीर शहीदों की याद में जलाए गए आकाशदीप, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

दशाश्वमेध घाट पर वीर शहीदों की याद में जलाए गए आकाशदीप, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

वाराणसी (जनवार्ता): गंगा तट स्थित दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से सोमवार की शाम पुलिस और पीएसी के वीर जवानों की याद में आकाशदीप प्रज्वलित किए गए। यह कार्यक्रम उन जवानों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया, जिन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

rajeshswari

आयोजन की शुरुआत पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा के षोडशोचार पूजन से हुई। इसके बाद 101 दीपों को पवित्र गंगा जल में प्रवाहित किया गया और वेद पाठ के बीच आकाशदीप को अनंत आकाश की ओर ले जाया गया। इस दौरान वेद मंत्रों की मधुर गूंज माहौल को और दिव्य बना रही थी।

36वीं वाहिनी पीएसी के बैंड ने राष्ट्रगान की धुन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि रणविजय सिंह (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, वाराणसी) और हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर सुख देव जी महाराज ने उपस्थित होकर आकाशदीप प्रज्वलित किए।

गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पं. किशोरी रमण दुबे और सचिव दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि कार्तिक मास में आकाशदीप जलाने की परंपरा महाभारत काल से चली आ रही है। इसी परंपरा के तहत पुलिस और पीएसी के वीर जवानों की याद में दीप जलाए गए।

आयोजन में प्रमुख रूप से कन्हैया दुबे, पं. कन्हैया त्रिपाठी, गंगेश्वरधर दूबे, संदीप दूबे, शांति लाल जैन और राम बोध सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम ब्रांड एंबेसडर एवं नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने किया।

इसे भी पढ़े   रामनगर किला : दक्षिणमुखी काले हनुमानजी के दुर्लभ दर्शन को उमड़ी भीड़
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *