रिटायर्ड दरोगा के बेटे की बर्थडे पार्टी में शराब का कहर
विरोध करने पर तीर्थ पुरोहित व उसके बेटों की पिटाई

वाराणसी (जनवार्ता) । शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौकी अंतर्गत शीतल नगर कॉलोनी में एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे की जन्मदिन पार्टी शराब के नशे में अराजकता का रूप ले लिया। दर्जनों युवकों ने शराब पीकर कॉलोनी में खड़े होकर अश्लील गालियां दीं। विरोध करने पर स्थानीय तीर्थ पुरोहित नागेंद्र उपाध्याय और उनके दोनों बेटों को बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपियों की थार गाड़ी को सीज कर लिया। घटना रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे की है।

पीड़ित नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पार्टी में शामिल युवक शराब के नशे में धुत होकर कॉलोनी में उत्पात मचा रहे थे। उन्होंने अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया। जब उपाध्याय ने इसका विरोध किया तो सभी युवक एकजुट हो गए और गाली-गलौज करते हुए मारने-पीटने की धमकी देने लगे। उपाध्याय ने शराबियों को समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
झगड़ा बढ़ता देख उपाध्याय के दोनों बेटे मदद को पहुंचे, लेकिन नशे में धुत युवक उन पर टूट पड़े। तीनों को जमकर पीटा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचने तक हमलावरों ने उपाध्याय परिवार को बुरी तरह घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चांदमारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी युवक फरार हो गए। पुलिस ने मौके से थार गाड़ी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पीड़ित ने शिवपुर थाने में लिखित तहरीर दी है, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। कॉलोनीवासियों में रोष है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

