बरेका में बच्चों की अखिल भारतीय ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न

बरेका में बच्चों की अखिल भारतीय ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न

वाराणसी (जनवार्ता) : बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में रविवार को बरेका महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में अखिल भारतीय ऑन स्पॉट ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। बाल निकेतन विद्यालय में सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 6 से 15 वर्ष की आयु के 379 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। विषयों की घोषणा संगठन की सचिव श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा रेलवे केंद्रीय महिला कल्याण संगठन के सीलबंद लिफाफे को खोलकर की गई। ग्रुप I के लिए विषय थे- ‘परिवार के साथ बाहर जाना’ या ‘मेरा पसंदीदा जानवर’, ग्रुप II के लिए ‘मेरा सुपर हीरो’, ‘अंतरिक्षयान’ या ‘अंतरिक्ष यात्री’, और ग्रुप III के लिए ‘आपके पसंद का त्यौहार’ या ‘जानवरों के साथ जंगल का दृश्य’।

यह प्रतियोगिता भारतीय रेल के सभी क्षेत्रों में एक साथ आयोजित की गई, जिसने इस आयोजन के महत्व को और बढ़ा दिया। बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से विचारों की सशक्त अभिव्यक्ति कर सभी को प्रभावित किया। सभी प्रतिभागियों को बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा उपहार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में संगठन की कोषाध्यक्ष श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती प्रियंका प्रसाद, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती पूजा जैन, श्रीमती राखी गुप्ता, श्रीमती ऋचा कारीढाल, डॉ. आदिश्री वत्स, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, श्रीमती अर्चना तिवारी और श्रीमती अनुजा खरे सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहीं।

यह आयोजन न केवल बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने में सफल रहा, बल्कि बरेका महिला कल्याण संगठन के सांस्कृतिक और शैक्षिक योगदान का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत करता है।

इसे भी पढ़े   पूर्वोत्तर रेलवे: मंडल चिकित्सालय में सुविधाओं का औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *