अंबरीश भोला ने अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
वाराणसी (जनवार्ता) | चौक थाने में सोमवार को रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर, उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मानहानि व अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

मामला भारतीय न्याय संहिता
के तहत पंजीकृत किया गया है।
शिकायत वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ता अम्बरीश कुमार सिंह निवासी बड़ी पियरी, चौक ने दर्ज कराई है। उनके अनुसार 30 नवंबर को अमिताभ ठाकुर ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल @amitabhthakur से एक वीडियो और एक लेटरहेड (जिस पर अमिताभ ठाकुर व नूतन ठाकुर की फोटो थी) पोस्ट किया था, जिसमें उन पर आपराधिक मामलों में संलिप्तता के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे।
शिकायतकर्ता ने कहा कि यह पोस्ट लाखों लोगों ने देखी, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा और उन्हें मानसिक-शारीरिक कष्ट हुआ।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्र ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवादित पोस्ट और वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं और लखनऊ में सामाजिक संगठन चलाते हैं। उनकी पत्नी नूतन ठाकुर भी RTI व सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रहती हैं।

