बिजली केबल चोरों का तांडव, ढाई किलोमीटर केबल गायब
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गरथौली उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली चोरों की एक गिरोह ने लगातार दो रातों में तीन अलग-अलग हमले करके लगभग ढाई किलोमीटर बिजली केबल चोरी कर ली है। इस घटना से पिपरी और पलकहां गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और किसानों के नलकूप ठप पड़े हुए हैं, जिससे सिंचाई का काम प्रभावित हुआ है। वहीं बिजली विभाग के अवर अभियंता सर्वेश कुमार बिंद के मुताबिक, चोरी की यह श्रृंखला शनिवार और गुरुवार की रात में अंजाम दी गई। पहली चोरी गुरुवार की रात ग्राम पिपरी में, 33/11 केवी पिपरी फिटर से निकलने वाली एलटी लाइन को निशाना बनाया गया। प्रथम दुर्गा प्रसाद के नलकूप के पास लगे परिवर्तक से रामजीत यादव व रामआधार यादव के नलकूपों तक जाने वाली 680 मीटर एबी केबल चोरी हो गई। वहीं दूसरी चोरी गुरुवार के रात में ही उसी गांव पिपरी में दीपचंद यादव के नलकूप से रामजन्म यादव के नलकूप तक जाने वाली 230 मीटर एबी केबल भी उसी रात गायब हो गई। तीसरी चोरी शनिवार रात में इससे पहले, ग्राम पलकहां में नहर के पास गरथौली उपकेंद्र से निर्गत 11 केवी सरैया फिटर लाइन से 1350 मीटर 11 केवी का तार काटकर ले जाया गया।
कुल मिलाकर चोरों ने 2260 मीटर केबल चोरी किया, जिसकी वजह से इलाके के निवासियों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग द्वारा शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने जनवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।वहीं, बिजली विभाग की टीमें बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटी हैं, लेकिन चोरी के इस बड़े पैमाने ने मरम्मत के काम और खर्च दोनों को बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।