रोहनिया में अज्ञात व्यक्ति की सिर कूचकर हत्या
जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी (जनवार्ता) | रोहनिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर महादेव नगर कॉलोनी में शनिवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ (उम्र लगभग 50 वर्ष) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल से कोई पहचान पत्र या अन्य सुराग नहीं मिला है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक को पहले कभी कॉलोनी में नहीं देखा गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।