मार्कंडेय महादेव मंदिर मार्ग चौड़ीकरण: मकान ढहाए, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
वाराणसी (जनवार्ता) : मार्कंडेय महादेव मंदिर तक जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण कार्य ने फिर से गति पकड़ी, लेकिन इसके साथ ही विवाद भी गहरा गया। कैथी गांव में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने फोर्स और पीएसी के साथ मिलकर करीब 20 मकानों को ढहा दिया, जबकि पांच मकान अभी भी तोड़े जाने बाकी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना मुआवजा दिए प्रशासन ने जबरन कार्रवाई की, जिससे कई परिवारों का सामान तक नहीं निकल सका।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें न तो उचित समय दिया गया और न ही मुआवजे का भुगतान हुआ। महेंद्र सिंह ने बताया कि गांधी आश्रम से प्राथमिक विद्यालय तक के भवन स्वामियों को मुआवजा मिल चुका है, लेकिन प्राथमिक विद्यालय से मंदिर तक के मकान मालिक अभी तक खाली हाथ हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिलता, वे कार्य का विरोध जारी रखेंगे।
वहीं, PWD के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने कहा कि यह परियोजना शासन की प्राथमिकता में है और नियमों के तहत कार्य हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लंबित मुआवजों की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और किसी के वैध अधिकार का हनन नहीं होगा। कार्रवाई के दौरान कैथी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मांग की है कि विकास के नाम पर उनकी अनदेखी न की जाए और मुआवजा प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से जल्द पूरा किया जाए।