वाराणसी: मिशन शक्ति 5.0 के तहत अर्चना राजभर बनीं एक दिन की जिला विद्यालय निरीक्षक

वाराणसी: मिशन शक्ति 5.0 के तहत अर्चना राजभर बनीं एक दिन की जिला विद्यालय निरीक्षक

जोया राइन बनीं प्रधानाचार्य

वाराणसी (जनवार्ता)।प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शुक्रवार को वाराणसी के माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं को प्रमुख पदों पर आसीन किया गया। इस विशेष पहल के तहत रानी मुरार कुमारी इंटर कॉलेज, भोजूबीर की कक्षा 12 की छात्रा अर्चना राजभर को एक दिन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, वाराणसी के पद पर नियुक्त किया गया।

अर्चना ने उत्साहपूर्वक अपने दायित्व निभाए। उन्होंने कार्यालय के सभी पटल सहायकों से परिचय प्राप्त किया, उनके कार्यों की जानकारी ली और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कार्यालय व घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। अर्चना ने बताया कि उनका लक्ष्य इंटरमीडिएट के बाद बीटेक करके इंजीनियरिंग सेवा में जाना है।

इसके अतिरिक्त, मिशन शक्ति 5.0 के तहत सभी माध्यमिक विद्यालयों में, जहां बालिकाओं का नामांकन है, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजन सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. ममता, अनुज पांडे, राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, महर्षि राज, धर्मेंद्र राव जैसल, मनीष कुमार शुक्ला, विशाल ल्यूक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

**जोया राइन बनीं हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की एक दिन की प्रधानाचार्य** 
इसी क्रम में, श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा जोया राइन को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया। इस दौरान विद्यालय में छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र वितरित किए गए। साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा छात्रवृत्ति वितरण का सजीव प्रसारण भी छात्राओं को दिखाया गया।

इसे भी पढ़े   अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *