सेना के सूबेदार केदार यादव का निधन, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
चौबेपुर (जनवार्ता ) स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहना गांव निवासी सूबेदार केदार यादव सोमवार को नवंबर को मिलिट्री हॉस्पिटल प्रयागराज में निधन हो गया। मिली जानकारी अनुसार वे 116 इंफेंट्री बटालियन (टीए) पैराशूट रेजिमेंट में अप्रैल 1996 में भर्ती हुए थे और उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएँ दीं।

मार्च 2026 में उनकी सेवानिवृत्ति निर्धारित थी, लेकिन मार्च 2025 में उन्हें ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का पता चला। इसके बाद से उनका इलाज कमांड हॉस्पिटल लखनऊ और मिलिट्री हॉस्पिटल प्रयागराज में चल रहा था। गंभीर स्थिति में उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलवार को स्टेशन हेडक्वार्टर वाराणसी की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर गौरा घाट पर पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। यह जानकारी ग्राम प्रधान सुनील यादव ने दी।
सूबेदार केदार यादव के परिजनों में उनकी मां, पत्नी, पाँच पुत्रियाँ और एक पुत्र शोकाकुल हैं।

