मुम्बई की तर्ज पर शुरू हुई ऑटो व ई-रिक्शा लेन व्यवस्था

मुम्बई की तर्ज पर शुरू हुई ऑटो व ई-रिक्शा लेन व्यवस्था

जाम से मिलेगी राहत

वाराणसी (जनवार्ता)। शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को पांडेयपुर, रोडवेज, सारनाथ और इंग्लिशिया लाइन क्षेत्रों का भ्रमण कर मुम्बई की तर्ज पर शुरू की गई ऑटो व ई-रिक्शा लेन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने चालकों और आमजन से फीडबैक भी लिया, जिसे जनता ने सराहा।

इस व्यवस्था के तहत सभी प्रमुख चौराहों — जैसे बीएचयू, मैदागिन आदि — पर ऑटो और ई-रिक्शा लाइन में खड़े होकर केवल निर्धारित लेन से यात्रियों को चढ़ाएंगे और उतारेंगे। निर्धारित लेन से बाहर खड़े होकर जाम उत्पन्न करने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा। इससे यात्रियों को वाहन खोजने में आसानी होगी, समय और ऊर्जा की बचत होगी और सड़कों पर यातायात जाम की समस्या में कमी आएगी।

वाराणसी जंक्शन से रोडवेज तक ऑटो के लिए विशेष लेन बनाई जा रही है और इसी तरह पूरे शहर में यह व्यवस्था लागू होगी। अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अलग से ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह और संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   रेड के बीच दीवार कूदकर भाग रहे टीएमसी विधायक को खेत में दौड़ाकर पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *