पेड़ से लटकता मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका

पेड़ से लटकता मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका

वाराणसी (जनवार्ता)  : राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक ऑटो चालक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान बच्चे लाल उर्फ बचई गोड़ (45) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

rajeshswari

जानकारी के अनुसार, बच्चे लाल गुरुवार रात खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वे नहीं दिखे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। घर से करीब 500 मीटर दूर खेत के किनारे एक पेड़ से उनका शव लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक पैर जमीन के काफी करीब था, जिसके चलते आत्महत्या की बजाय हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि शव को कहीं और मारकर पेड़ पर लटकाया गया हो सकता है।

राजातालाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। बच्चे लाल ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी और एक पुत्र हैं।

घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि व बेटी सारा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *