रोहनिया में GST 2.0 पर जागरूकता सम्मेलन, आम आदमी को राहत की उम्मीद
वाराणसी (जनवार्ता)। भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय केशरीपुर, रोहनिया में शनिवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जीएसटी संशोधन अभियान के तहत रोहनिया विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
सम्मेलन में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई कमी से आम आदमी को मिलने वाली राहत और लाभ पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से इस संशोधन के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष व जीएसटी संयोजक अरविंद प्रधान ने किया।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक दीप सिंह, राजीव वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा ज्योति सोनी, जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह, संजय सोनकर, पवन सिंह, सुरेश सिंह, विनोद पटेल, प्रवेश पटेल, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, आलोक पांडेय, प्रदीप प्रजापति, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय राज यादव, यूसुफ खान, ओमप्रकाश प्रियदर्शी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।