बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता) : हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति फेज-5 और वाराणसी पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी संकायों की छात्राएं शामिल हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाराणसी जोन के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और उप प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ वर्मा ने सरस्वती और भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. त्रिपाठी ने कहा, “छात्र जीवन आपके भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है। सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी है। मिशन शक्ति का उद्देश्य न केवल स्वयं जागरूक होना, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना है।”
कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस, वाराणसी ने जागरूकता वीडियो क्लिप्स दिखाए, जिनमें सरकार की योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. वंदना पाण्डेय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिवानंद यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो. ऋचा सिंह, प्रो. शुभ्रा सिंह, डॉ. सोनल सिंह, डॉ. प्रज्ञा ओझा, श्रीमती निधि, डॉ. पूर्णिमा पाल, डॉ. पूजा वर्मा सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।