आईआईटी बीएचयू में बीटेक छात्र की हार्ट अटैक से मौत
हॉस्टल में मचा हड़कंप
वाराणसी (जनवार्ता): आईआईटी बीएचयू के पीसी रे हॉस्टल में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बीटेक प्रथम वर्ष के 21 वर्षीय छात्र अनूप सिंह चौहान की सोते समय कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई। आजमगढ़ निवासी अनूप मंगलवार रात अपने रूममेट्स के साथ देर रात तक पढ़ाई कर रहा था। सुबह 6:30 बजे जब दोस्तों ने उसे परीक्षा के लिए जगाने की कोशिश की, तो वह बेसुध मिला।
छात्रों ने तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचित करने के बाद अनूप को एंबुलेंस से सर सुंदरलाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।
अनूप मंगलवार रात 11 बजे हॉस्टल मेस में खाना खाने के बाद अपने कमरे में लौटा था और रूममेट्स के साथ करीब 3 बजे तक पढ़ाई की थी। इसके बाद सभी सो गए। सुबह कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दोस्तों ने तुरंत कदम उठाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनूप के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने छात्रों और प्रशासन में शोक की लहर दौड़ा दी है।