बनारस क्लब चुनाव: डॉ. अशोक सिंह ने की राजनीति से दूर रहने की अपील
वाराणसी (जनवार्ता) : बनारस क्लब का बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार को क्लब परिसर में आयोजित होगा। इस बार चुनाव की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी (सिटी) आलोक वर्मा को सौंपी गई है, जो चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इस बीच, सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक सिंह ने क्लब के चुनाव और प्रबंधन को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।
डॉ. सिंह ने कहा कि बनारस क्लब को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्लब के पुराने नेता युवा और ऊर्जावान सदस्यों को अवसर क्यों नहीं दे रहे, जो क्लब के लिए बेहतर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने पिछले 15 वर्षों में क्लब की आय और व्यय का हिसाब मांगते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ज्यादातर पैसा नवीनीकरण पर खर्च हो रहा है। जिले का विस्तार हो रहा है, लेकिन मोहनसराय बाईपास या वजीरपुर रिंग रोड पर कोई नया क्लब नहीं खुला, जो संदिग्ध है।”
डॉ. सिंह ने क्लब के पूर्व वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि वे बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के नई और समर्पित टीम का चयन करें। उन्होंने दीपक मधोक, नवीन कपूर, राकेश वशिष्ठ, एनपी सिंह और बबलू जी जैसे प्रमुख व्यक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग वाराणसी में अपनी पहचान के लिए क्लब पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पहले से स्थापित है।
डॉ. सिंह ने क्लब के सभी सदस्यों से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की, ताकि बनारस क्लब अपनी गरिमा और उद्देश्यों को बनाए रख सके।