बैंक खाता हैक, ग्राहक का 1.51 लाख रुपये लापात
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बर्थरा खुर्द निवासी सुनील यादव पर पिछले दिनों ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी का भारी आघात हुआ है। उनका आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके एचडीएफसी बैंक के खाते को हैक कर 1 लाख 51 हज़ार रुपये की रकम निकाल ली है।

यादव ने बताया कि यह घटना बीते 18 अक्टूबर को घटी। अचानक उनके मोबाइल पर बैंक से लेन-देन के एसएमएस आने बंद हो गए। जब उन्होंने इस पर संदेह किया और बैंक शाखा में पूछताछ की, तो पता चला कि उनके खाते से बड़ी रकम का लेनदेन हो चुका है। आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैकिंग के जरिए खाते तक पहुंच बनाई और रकम निकाल ली। वहीं स्थानीय पुलिस एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है l

