बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में लुटेरे को किया गिरफ्तार

बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में लुटेरे को किया गिरफ्तार

लूटे गए सोने के कुंडल बरामद

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । बड़ागांव पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गोली मारकर घायल अवस्था में दबोच लिया। आरोपी के पास से लूटे गए दो सोने के कुंडल, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस की इस सफलता पर डीसीपी गोमती जोन ने पूरी टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार अभियुक्त की शिनाख्त मुकेश यादव उर्फ चन्दन यादव (उम्र करीब 30 वर्ष), पुत्र मूलचन्द यादव, निवासी चन्दुआ सट्टी, थाना सिगरा के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी सोनू सिंह राजपूत अभी फरार है, जिसके पास लूट का सोने का लॉकेट बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर को बड़ागांव हरहुआ क्षेत्र में एक वृद्ध महिला के घर दो बदमाश घुसे थे। असलहा दिखाकर धमकाने और मारपीट करने के बाद उन्होंने महिला के कानों के सोने के कुंडल और गले का लॉकेट लूट लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ पिंडरा की अगुवाई में गठित टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सर्विलांस के जरिए आरोपियों की पहचान की।

गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सम्मो माता मंदिर, रेलवे कॉलोनी, लहरतारा थाना सिगरा के पास घेराबंदी की। पूछताछ के दौरान मुकेश ने बताया कि लूटे कुंडल उसने हरहुआ रिंग रोड से सारनाथ मार्ग के बीच प्रतापपट्टी गांव के एक मंदिर के पास काली पन्नी में लपेटकर जमीन में दबा रखे हैं। निशानदेही पर ले जाते समय अचानक मुकेश ने छिपाया हुआ तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह मौके पर गिरफ्तार हो गया।

इसे भी पढ़े   वाराणसी: जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं केत्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

मुठभेड़ में थाना प्रभारी बड़ागांव अजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक संदीप कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार राय, चौकी इंचार्ज हरहुआ अमन यादव, विकास पांडेय सहित पूरी टीम मौजूद रही। घायल आरोपी को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मिलकर अकेले और वृद्ध लोगों को निशाना बनाकर लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फरार सोनू सिंह राजपूत की तलाश तेज कर दी गई है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *