बरेका के नवीन कुमार राय बने राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे टीम के ऑब्जर्वर

बरेका के नवीन कुमार राय बने राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे टीम के ऑब्जर्वर

वाराणसी (जनवार्ता) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के कार्यालय अधीक्षक नवीन कुमार राय को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष वर्ग) में भारतीय रेलवे पुरुष टीम के ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय टूर्नामेंट 4 से 11 जनवरी तक डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा।

rajeshswari

श्री राय का यह चयन वॉलीबॉल जगत में उनके लंबे अनुभव, तकनीकी ज्ञान और समर्पण का प्रमाण है। वे उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के राज्य स्तरीय रेफरी भी हैं और अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ वॉलीबॉल से लेवल-1 कोचिंग कोर्स, तकनीकी सेमिनार तथा बीच वॉलीबॉल कोचिंग जैसे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

कोच के रूप में श्री राय की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। वर्ष 2015 में 63वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे टीम को कोचिंग देकर उन्होंने टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था। उसी वर्ष फेडरेशन कप में टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा 2016, 2018 और 2022 में उत्तर प्रदेश पुरुष टीम के कोच के रूप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 2015 से लगातार वे बरेका वॉलीबॉल टीम के कोच हैं और कई उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है।

इस उपलब्धि पर बरेका परिवार ने श्री राय को हार्दिक बधाई दी है और सफल दायित्व निर्वहन की शुभकामनाएं दी हैं। बरेका में कार्यरत श्री राय का अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण संस्था के खेल माहौल को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।

इसे भी पढ़े   केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में तिब्बती परंपरा के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *