प्राचीन संगम तालाब के जीर्णोद्धार का बीडीओ ने किया निरीक्षण
वाराणसी (जनवार्ता) : विकास खंड आराजीलाईन के कचनार गांव में पंचकोसी मार्ग के समीप स्थित धार्मिक महत्ता वाले प्राचीन संगम तालाब की जर्जर स्थिति और गंदगी की शिकायतों के बाद ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) राजेश कुमार यादव ने शनिवार को तालाब का निरीक्षण किया। ब्लॉक और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ किए गए निरीक्षण में तालाब की सफाई और जीर्णोद्धार के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए गए।


बीडीओ ने पंचायत सचिव चन्द्रभान सिंह को तालाब में जमा कूड़ा, झाड़ियां और पॉलिथीन हटाने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को साफ करने का आदेश दिया। साथ ही, स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गई कि तालाब में घरेलू कचरा या अवजल फेंकने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि तालाब को आदर्श तालाब के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तालाब के चारों ओर पौधरोपण कर इसे पर्यावरण-अनुकूल बनाया जाएगा। जिला मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद इसकी जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर बीडीओ ने तालाब का दौरा किया।
बीडीओ ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही तालाब की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर इसे जिले का मॉडल तालाब बनाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और तालाब के संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।
*

