सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बी.एड. द्वितीय वर्ष की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बी.एड. द्वितीय वर्ष की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ

वाराणसी (जनवार्ता) । सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023–2025 के शिक्षाशास्त्री (बी.एड.) द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं मंगलवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से आरंभ हो गईं।

केन्द्राध्यक्ष डॉ. दुर्गेश पाठक ने बताया कि परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में संचालित हो रही है। अब तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

उन्होंने जानकारी दी कि यह परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा के पहले दिन कुल 328 परीक्षार्थियों में से 324 उपस्थित रहे। परीक्षा में नियमित, पूर्व परीक्षार्थी, बैक पेपर तथा श्रेणी सुधार के छात्र सम्मिलित हो रहे हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

इसे भी पढ़े   UKPSC JE 2023: जूनिय रइंजीनियर के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, डेढ़ लाख तक मिलेगा वेतन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *