भाग्यश्री गैस एजेंसी ने सेफ्टी क्लिनिक में उपभोक्ताओं को किया जागरूक

भाग्यश्री गैस एजेंसी ने सेफ्टी क्लिनिक में उपभोक्ताओं को किया जागरूक

वाराणसी (जनवार्ता)। चुप्पेपुर (हारहुआ) में भाग्यश्री गैस एजेंसी की ओर से सेफ्टी क्लिनिक का आयोजन किया गया. उद्देश्य था उपभोक्ताओं को सुरक्षा को लेकर जागरूक करना. कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कारपोरेशन डिविजनल एल. पी. जी. हेड अब्दुल लतीफ, सेल्स मैनेजर अनूप चंद्र गुप्ता, सेल्स ऑफिसर सतीश कुमार और भाग्यश्री गैस एजेंसी के मालिक रविप्रकाश सिंह मौजूद रहे.
इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने महिलाओं को किचेन में सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ ही गैस बचत करने के तरीके बताए. सेफ्टी क्लिनिक के तहत फायरवॉल, फायर पंच एवं होज पाइप को लेकर विशेष ट्रेनी दी गई. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रामजन्म मिश्र किया. इस अवसर पूर्व ग्राम प्रधान प्रेम शंकर सिंह की भूमिका भी अहम रही. गृहणियों में काफी उत्साह देखा गया. गैस से जुड़े जानकारियों को लेकर आपस में भी चर्चा करती देखीं गईं. आखिर में सुरक्षा क्विज कराया गया. जिसमें जिसमें संध्या सिंह को पुरस्कृत किया गया।

rajeshswari

#भाग्यश्रीगैसएजेंसी #सेफ्टीक्लिनिक #इंडियनऑयल #रसोईसुरक्षा #गैससिलेंडरसुरक्षा #हारहुआअपडेट #चुप्पेपुरसमाचार #उपभोक्ताजागरूकता #सुरक्षितखाना #गैससुरक्षितरसोई #वाराणसीअपडेट #यूपीसमाचार #जागरूकताकार्यक्रम

इसे भी पढ़े   बलिया : शिक्षक लूट और हत्या कांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *