बड़ागांव थाने के नए भवन का भूमि पूजन सम्पन्न
वाराणसी (जनवार्ता): बड़ागांव थाना परिसर में आज नए थाना भवन का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में गोमती जोन के डीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह की व्यवस्था की जिम्मेदारी थाना के दिवान आनंद कुमार सिंह ने संभाली। नए थाना भवन के निर्माण से पुलिस कार्यप्रणाली में दक्षता और स्थानीय लोगों के लिए बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता की उम्मीद है।
यह भवन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने इस परियोजना को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का संकल्प लिया।