गंगापुर में उपनिबंधक कार्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन

गंगापुर में उपनिबंधक कार्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन

रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल के प्रयास से 228.95 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक भवन

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । नगर पंचायत गंगापुर में लंबे समय से जर्जर भवन में चल रहे उपनिबंधक कार्यालय की समस्याओं से जनता को मुक्ति मिलने वाली है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्टांप एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत 228.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए उपनिबंधक कार्यालय भवन का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि स्टांप एवं न्यायालय शुल्क (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने हवन-पूजन के बाद फावड़ा चलाकर, नींव की ईंट रखकर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

राज्य मंत्री श्री जायसवाल ने निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निर्माण पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में पंजीयन कार्यों की बढ़ती संख्या और पुराने भवन में जगह की कमी के कारण लोगों को जो परेशानी हो रही थी, उसका स्थायी समाधान अब हो रहा है।

कार्यक्रम में उप निबंधक अनिल कुमार, एआईजी स्टांप धीरेंद्र कुमार सैनी, डीआईजी स्टांप ऋषिकेश पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम सेठ, मानस सिंह, राजकुमार वर्मा, श्यामबली गोविंद पटेल, बब्बू सिंह, गुदुरु, भोला यादव, सुभाष गुप्ता, विजय बहादुर यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नए भवन के बनने से क्षेत्र के लोगों को आधुनिक सुविधाओं के साथ तेज़ व पारदर्शी पंजीयन सेवाएं मिल सकेंगी।

इसे भी पढ़े   पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *