बीएचयू के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वाराणसी (जनवार्ता)। चितईपुर थाना क्षेत्र के नासीरपुर स्थित मोहनपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे 23 वर्षीय विधान विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विधान काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एमए इकोनॉमिक्स प्रथम वर्ष का छात्र था और मूल रूप से नेपाल का निवासी था।
सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, चितईपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।