बीएचयू : छात्रा से छेड़खानी
बाहर से आए तीन युवक गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में सोमवार देर रात मेडिकल की छात्रा से छेड़खानी और उसके दोस्तों से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया। छात्रा तीन दोस्तों के साथ लाइब्रेरी से हॉस्टल लौट रही थी, तभी एमबीबीएस संकाय के पास बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और बैरियर तोड़कर प्रवेश की कोशिश करने लगे।
बाइक बैरियर से टकराकर फिसल गई, तभी आरोपियों की नजर छात्रा पर पड़ी और उन्होंने अश्लील टिप्पणी करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। जब उसके दोस्तों ने विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड मौके पर पहुंचे और बैरियर पर ही तीनों को घेरकर रोक लिया। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आरोपियों को काबू में कर लिया।
छात्रा के दोस्त की तहरीर पर लंका थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और कैंपस में घुसपैठ की धाराओं में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल, सुनील और चंदन यादव के रूप में हुई है, जो पहले BHU के छात्र रह चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।