चौबेपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कादीपुर बस्ती में कच्ची शराब का भंडार नष्ट

चौबेपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कादीपुर बस्ती में कच्ची शराब का भंडार नष्ट

चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय के थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। स्थानीय पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ और प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने आबकारी विभाग के निरीक्षक चौबेपुर व पुलिस बल के साथ मिलकर ‘अभियान के तहत’ कंजड़ बस्ती, कादीपुर में दबिश दी।इस ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों को वहां से अधिक मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई। कार्रवाई में शामिल टीम ने बरामद अवैध कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

rajeshswari

माना जा रहा है कि यह शराब गैर-कानूनी ढंग से बनाई और बेची जा रही थी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा था।ऑपरेशन के बाद संबंधित व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और शीघ्र ही और अधिक खुलासे होने की संभावना है।इस कार्रवाई को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता बताई जा रही है। आबकारी और पुलिस विभाग की इस कार्यवाही से इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है। हालांकि, विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़े   कज्जाकपुरा आरओबी पर 10 दिनों बाद से आवागमन होगा शुरू
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *