कोर्ट मैरिज के 10 दिन बाद खुला बड़ा राज: पत्नी ट्रांसजेंडर निकली, युवक ने ब्लैकमेल और धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस से मांगी मदद
वाराणसी (जनवार्ता) : शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पड़ोस की लड़की समझकर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन शादी के मात्र दस दिनों बाद उसे पता चला कि उसकी नवविवाहिता पत्नी ट्रांसजेंडर है। इस खुलासे से स्तब्ध युवक ने आरोप लगाया है कि सच्चाई सामने आने के बाद उस पर दबाव बनाया गया और पैसे की मांग शुरू हो गई।

पीड़ित युवक के मुताबिक, शादी के बाद पत्नी ने लगातार बीमारी और पेट दर्द का हवाला देकर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया। दस दिन गुजरने के बाद जब सच का पता चला तो उसके होश उड़ गए। युवक ने विवाह खत्म करने की बात कही तो कथित तौर पर उसे गंभीर अंजाम की धमकियां मिलीं और झूठे केस में फंसाने की चेतावनी दी गई।
आरोपों के अनुसार, धमकियों के बल पर पहले 50 हजार रुपये वसूले गए और अब दो लाख रुपये अतिरिक्त मांगे जा रहे हैं। युवक का कहना है कि उसे कहा गया – “अगर जेल और मुकदमों से बचना है तो समय-समय पर पैसे देते रहो।”
इस कथित उत्पीड़न और ब्लैकमेल से तंग आकर पीड़ित युवक ने भेलूपुर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस कमिश्नर से भी न्याय की अपील की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
यह मामला एक बार फिर कोर्ट मैरिज में पारदर्शिता और धोखाधड़ी के मुद्दों को उजागर कर रहा है। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

