दयालावीर बाबा के वार्षिक श्रृंगार पर विराट कुश्ती दंगल संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता)। दयालावीर बाबा के वार्षिक श्रृंगार के पावन अवसर पर कल्लीपुर यादव बस्ती नहर के पास नचनियावीर अखाड़े द्वारा विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। विभिन्न जिलों के अखाड़ों से आए सैकड़ों पहलवानों ने जोर-आजमाइश कर दर्शकों को रोमांचित किया।


दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान एवं विशिष्ट अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव, संजीव सिंह, आनंद सिंह रिंकू एवं गोपाल यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।
प्रतियोगिता में वाराणसी जिले के खजूरी, महनाग, कल्लीपुर, बरियासनपुर, कोरउत, अहरक, मुंगवार, बीएलडब्लू, बनियापुर, चमाव, लठिया, रुदौली, तिवारीपुर, डांडी सहित अन्य अखाड़ों के साथ-साथ दिल्ली, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, आजमगढ़ एवं गाजीपुर जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। मुकाबलों में पहलवानों ने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया।
दंगल के समापन पर अतिथियों ने विजेता पहलवानों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। आयोजकों तेजबली यादव, संस्थापक राजेश यादव, अध्यापक यशपाल सजाई एवं संयोजक रामाशंकर यादव ने सभी अतिथियों व वरिष्ठ पहलवानों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। कुश्ती का संचालन राजेश यादव ने किया।
इस अवसर पर संयोजक रामाशंकर यादव, सुनील यादव उर्फ पत्तू गायक, अभिषेक कुमार यादव, प्रवण शर्मा, अवधेश यादव, सुभाष यादव, सेवालाल यादव, विनय पहलवान, भग्गू पहलवान, जोखू पहलवान, गोपाल यादव सहित क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति एवं दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दंगल ने परंपरागत कुश्ती संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की।

