विश्व सुंदरी पुल से गंगा में कूदा बाइक सवार
मल्लाहों ने बचायी जान
वाराणसी (जनवार्ता)। लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने अपनी बाइक पुल पर खड़ी कर गंगा नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय मल्लाहों ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति की पहचान आनंद पटेल, निवासी बौरी, थाना बबुरी, चंदौली के रूप में हुई है। आनंद टाटा मोटर्स, सिंहीताली में मैकेनिक के रूप में कार्यरत है। घटना की सूचना मिलते ही रमना चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित कर बुलाया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आनंद ने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल आनंद सुरक्षित है ।