काशी पहुंचेगी गुरु गोबिंद सिंह जी के चरण पादुकाओं की ऐतिहासिक यात्रा, भाजपा करेगी भव्य स्वागत

काशी पहुंचेगी गुरु गोबिंद सिंह जी के चरण पादुकाओं की ऐतिहासिक यात्रा, भाजपा करेगी भव्य स्वागत

30 अक्टूबर को पहुंचेगी काशी, संयोजक बनाए गए नवीन कपूर — भाजपा और सिख समाज ने की व्यापक तैयारियां

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। दिल्ली के गुरुद्वारा मोतीबाग से आरंभ हुई गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र चरण पादुकाओं की ऐतिहासिक “गुरु चरण सुहावे पवित्र यात्रा” का काशी आगमन 30 अक्टूबर को होगा। यात्रा के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

शनिवार को गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि यह पवित्र यात्रा प्रयागराज से चलकर 30 अक्टूबर को काशी पहुंचेगी। इसके बाद यह यात्रा बिहार के पटना स्थित गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब में जाकर स्थापित होगी। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में नवीन कपूर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अग्रहरि ने बताया कि यात्रा प्रदेश में छह रातों तक विभिन्न स्थानों पर रुकेगी और कुल 1500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यह यात्रा 15 जिलों से गुजरेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं और सिख समाज के प्रतिनिधियों ने यात्रा के स्वागत हेतु व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसे भी पढ़े   ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका,वाराणसी कोर्ट ने ASI सर्वे को दी मंजूरी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *