एनडीए की जीत पर काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया विजय उत्सव
वाराणसी (जनवार्ता) । बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को मतगणना के दौरान एनडीए गठबंधन को मिल रही भारी बढ़त से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जगह-जगह विजय उत्सव मनाया। पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया स्थित कोदई चौकी पर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया।

कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट-आउट पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर उन्हें बधाई दी। इस जीत का श्रेय उन्होंने मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिया। विजय उत्सव का नेतृत्व ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर अनूप जायसवाल और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘बिहार की जनता ने विकास, स्थिरता और सुशासन को चुना है। जंगलराज को नकारते हुए मोदी के विकास मॉडल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर भरोसा जताया है। यह जनता का विश्वास है कि देश-राज्य के विकास को दिशा मिलती रहेगी।’’
पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने इसे जनता के विश्वास, कार्यकर्ताओं की मेहनत और विकास की जीत बताया तथा सभी वर्गों से एकजुट होकर प्रगति में योगदान की अपील की। उत्सव में ओम प्रकाश यादव बाबू, विपुल पाठक, धीरेंद्र शर्मा, मंगलेश जायसवाल, शंकर जायसवाल, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, मनीष चौरसिया, अखिल वर्मा, जय किशन गुप्ता आदि शामिल रहे।

