लोहता : सपाई ग्राम प्रधान के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना, चक्काजाम

लोहता : सपाई ग्राम प्रधान के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना, चक्काजाम

वाराणसी (जनवार्ता) । लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता गांव में सरकारी जमीन पर बुद्ध बिहार पार्क बनाने के लिए मिट्टी डालने का प्रयास करने पर ग्राम प्रधान दिनेश पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोहता थाने पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और चक्काजाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया।

rajeshswari

जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान दिनेश पटेल (जो समाजवादी पार्टी से जुड़े बताए जाते हैं) ने गांव की सरकारी जमीन पर जबरन बुद्ध बिहार पार्क का निर्माण शुरू कराने के लिए मिट्टी गिरवाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रधान ने पुलिस की बात नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, भानुशंकर पटेल, प्रमोद पटेल, सर्वेश पटेल, आनंद पटेल, अभय पटेल, धीरज साहू सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए। उन्होंने प्रधान की रिहाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। धरना करीब दो घंटे तक चला, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी रोहनिया राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर स्थिति को शांत किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्राम प्रधान को निजी मुचलके पर रिहा करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम खोला गया।

इस दौरान एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह, लोहता थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने पहले से ही प्रधान सहित कई लोगों को पाबंद किया हुआ था ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

इसे भी पढ़े   टायर फटने से अनियंत्रित स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का यह मामला राजनीतिक रंग ले रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए और ऐसे विवादों का समाधान आपसी समन्वय से किया जाए।

पुलिस का कहना है कि अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *