सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री की मौत

सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री की मौत

लखनऊ (जनवार्ता) । उन्नाव बॉर्डर पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने राजनीतिक और सामाजिक जगत को गहरे सदमे में डाल दिया। भाजपा युवा मोर्चा उन्नाव मंडल के महामंत्री हैप्पी राजपूत उम्र मात्र 26 वर्ष की मौत हो गई। वह अपने सात साथियों के साथ स्कॉर्पियो कार में उन्नाव से लखनऊ जा रहे थे ताकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हो सकें।

rajeshswari

हादसा लाला खेड़ा चौराहे के पास हुआ जहां उनकी स्कॉर्पियो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सभी युवक अंदर फंस गए। हैप्पी राजपूत के अलावा अनुराग राजपूत और सत्येंद्र राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बाकी साथियों को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत पीजीआई ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हैप्पी राजपूत को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

हैप्पी राजपूत उन्नाव के मुर्तजानगर सोनी गांव के निवासी थे। वह एक मोबाइल की दुकान चलाते थे और परिवार के इकलौते बेटे थे। परिवार के अनुसार उनकी 8 फरवरी को सगाई तय थी और 26 अप्रैल को शादी होने वाली थी। एक ऊर्जावान, युवा और पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित कार्यकर्ता के रूप में वह सबके बीच लोकप्रिय थे।

पुलिस ने घटनास्थल से डंपर को कब्जे में ले लिया है लेकिन चालक मौके से फरार हो गया है। मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े   खराब मौसम के कारण दिल्ली-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट, सभी यात्री सुरक्षित
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *