पीएम मोदी के जन्मदिवस पर वाराणसी में रक्तदान शिविर, भाजपा महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल रहे मुख्य आकर्षण
वाराणसी (जनवार्ता)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर काशी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में लहुराबीर स्थित आई.एम.ए ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा देवेंद्र भाई पटेल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

रजत जायसवाल की विशेष उपस्थिति
शिविर में भारतीय जनता पार्टी महानगर वाराणसी के अध्यक्ष रजत जायसवाल की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। उनकी उपस्थिति से कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। रक्तदान में युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का महत्व
यह रक्तदान शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव को सेवा और समर्पण के भाव से समर्पित किया गया। रक्तदान जैसे पावन कार्य के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि प्रधानमंत्री का जीवन देश और समाज के लिए सेवा का आदर्श है।
पूरे आयोजन में अनुशासन, जोश और सेवा-भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यकर्ताओं का कहना था कि रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम प्रधानमंत्री के “सेवा पखवाड़ा” की भावना को सशक्त बनाते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

