स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश

चितईपुर में 13 गिरफ्तार

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। चितईपुर थाना क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर गठित विशेष कार्य बल (एसओजी-2) ने सोमवार को दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर 8 युवतियों और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी के नेतृत्व में सादी वर्दी में पहुंचे करीब 15-20 जवानों की टीम ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस को स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री समेत इस्तेमाल और बिना इस्तेमाल किए गए कंडोम भी मिले, जो वहां चल रही अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि करते हैं।

SOG-2 की टीम ने ग्राहक बनकर पहले स्पा सेंटरों में प्रवेश किया और फिर अचानक दबिश दी। मौके से स्पा संचालन से जुड़े एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया, जबकि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इस कार्रवाई को अपराध पर नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इसे भी पढ़े   गाँजा बेचने वाले सियाराम मौर्य पुत्र स्व प्यारेलाल निवासी भरद्वाज टोला को गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *