स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार

कैंट पुलिस की छापेमारी, दो युवतियां और एक युवक गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । शहर में स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर इलाके में संचालित एक स्पा सेंटर पर बुधवार देर शाम पुलिस ने छापा मारा, जहां से दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, स्पा सेंटर में दो अलग-अलग बेड लगाए गए थे, जिनका उपयोग मसाज सेवा देने के नाम पर देह व्यापार के लिए किया जा रहा था। एक दिन पहले ही फुलपुर इलाके में भी पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

स्पेशल सर्विस के नाम पर होता था सौदा

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्र और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया। मसाज सेवा के बाद जब उसे “स्पेशल सर्विस” का प्रस्ताव दिया गया, तब पुलिस को पुख्ता प्रमाण मिल गया कि यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों के साथ टीम ने मौके पर छापा मारा और तीन लोगों को हिरासत में लिया।

टेलीफोनिक नेटवर्किंग से बुलाए जाते थे ग्राहक

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यहां टेलीफोनिक नेटवर्किंग के जरिये ग्राहकों को बुलाया जाता था। स्पा सेंटर का मालिक जयेश, जो आजमगढ़ के सिधारी इलाके का निवासी है, फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसे फोन कर बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा।

इसे भी पढ़े   56 विनायक समेत अन्य गणेश मंदिरों पर रही भक्तों की भीड़

भूले-भटके आए तो दिखाया जाता था ब्यूटी पार्लर

यह स्पा सेंटर भोजूबीर क्षेत्र में सर्किट हाउस से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां सिर्फ जान-पहचान वालों को ही एंट्री मिलती थी। अगर कोई अजनबी गलती से पहुंच जाता, तो उसे यह कहकर टाल दिया जाता कि यह एक सामान्य ब्यूटी पार्लर है।

छापेमारी के दौरान एक बैंककर्मी भी मसाज कराने के लिए पहुंचा था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह अपने एक मित्र के कहने पर पहली बार यहां आया था।

रजिस्टर से मिल सकते हैं और सुराग

पुलिस को मौके से एक रजिस्टर भी मिला है जिसमें कई संदिग्ध जानकारियां दर्ज हैं। इंस्पेक्टर कैंट के अनुसार, रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की जांच जारी है, जिससे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *