मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी, वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी, वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी (जनवार्ता)। एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई से वाराणसी आ रही फ्लाइट (IX-1023) में बुधवार दोपहर बम होने की सूचना मिलने के बाद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 182 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

rajeshswari

कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को उड़ान के दौरान एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें फ्लाइट में बम होने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही वाराणसी ATC ने पायलट को तुरंत लैंडिंग के निर्देश दिए। विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा कर चारों तरफ सुरक्षा घेरा डाल दिया गया।

विमान की तलाशी में टॉयलेट से एक टिशू पेपर बरामद हुआ, जिस पर “BOMB Good Bye” लिखा था। बम निरोधक दस्ते ने पूरे विमान की गहन जांच की, लेकिन अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। जांच जारी है।

घटना के बाद CISF ने टर्मिनल-1 को पूरी तरह खाली करा लिया। ATS, STF, इंटेलिजेंस ब्यूरो, LIU और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। धमकी भरे ई-मेल के स्रोत की ट्रेसिंग की जा रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “सुरक्षा चेतावनी मिलते ही सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। पूर्ण जांच के बाद ही विमान को उड़ान की अनुमति दी जाएगी।”

यह घटना हाल के दिनों में विमानों को मिल रही बम धमकियों की श्रृंखला की नवीनतम कड़ी है। सुरक्षा एजेंसियां संभावित साजिश की तहकीकात में जुटी हैं।

इसे भी पढ़े   आज है संविधान दिवस;जानिए इस दिन का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *