आईआईए इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 में अंतरराष्ट्रीय निवेश पर मंथन

आईआईए इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 में अंतरराष्ट्रीय निवेश पर मंथन

जापान, गुयाना, दक्षिण अफ्रीका और बुर्किना फासो के प्रतिनिधियों ने वाराणसी से वैश्विक सहयोग को दी नई दिशा

वाराणसी(जनवार्ता)। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा 18–19 दिसंबर 2025 को होटल ताज गंगेज, वाराणसी में आयोजित आईआईए अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एवं आतिथ्य एक्सपो 2025 के दूसरे दिन “सीमा-पार सहयोग: अंतरराष्ट्रीय निवेश एवं संयुक्त उपक्रमों की संभावनाएं” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का सह-आयोजन इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।

rajeshswari

आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने जापान, गुयाना, दक्षिण अफ्रीका और बुर्किना फासो से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। प्रमुख अतिथियों में जापान के आर्थिक परामर्शदाता जिरो कोडेरा, गुयाना के उच्चायुक्त धरम कुमार सीराज एवं द्वितीय सचिव केसव तिवारी, दक्षिण अफ्रीका के प्रथम सचिव खातुत्शेलो थगवाना तथा बुर्किना फासो के मंत्री परामर्शदाता क्रिश्चियन डिडलियर यिओडुआ जिंगुए क्वाटारा शामिल रहे।

जापान के प्रतिनिधि जिरो कोडेरा ने भारत-जापान के सांस्कृतिक संबंधों, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। गुयाना के उच्चायुक्त धरम कुमार सीराज ने खाद्य सुरक्षा, जलवायु संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल स्वास्थ्य, स्वास्थ्य पर्यटन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और पर्यावरण पर्यटन में निवेश अवसरों की जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधि खातुत्शेलो थगवाना ने भारत-अफ्रीका व्यापार और निवेश सहयोग को और सुदृढ़ करने पर बल दिया, जबकि बुर्किना फासो के प्रतिनिधि क्रिश्चियन क्वाटारा ने अफ्रीकी देशों में पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को रेखांकित किया।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने अपने समापन उद्बोधन में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता को दीर्घकालिक साझेदारी में बदलने का आह्वान किया। आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने संगठनों और सहभागी देशों के बीच समझौता ज्ञापन के माध्यम से व्यवसाय से व्यवसाय संपर्क, संयुक्त उपक्रम और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा।

इसे भी पढ़े   गोहत्या करने वाला गैंग पकड़ा,5 लोग गिरफ्तार,20,000 रुपये में बेचते थे गाय का मांस

संगोष्ठी में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. के. चौधरी, महासचिव दीपक कुमार बजाज, उपाध्यक्ष राजीव बंसल, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव अनुपम देवा सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और पंजाब से आए अनेक उद्यमी एवं प्रदर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल के. जादोजिया ने किया।

संगोष्ठी के दौरान ज्योतिष विषयक सत्र का आयोजन माननीय कुलपति, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की अध्यक्षता तथा माननीय चंद्रमोली उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया, जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रमुख ज्योतिष विद्वानों सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम के अंत में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव अनुपम देवा ने सभी अतिथियों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *