वाराणसी : एसटीएफ के जांबाज अधिकारी होंगे राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित

वाराणसी : एसटीएफ के जांबाज अधिकारी होंगे राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित

वाराणसी( जनवार्ता) : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर वाराणसी पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ के जांबाज अधिकारियों को उनकी असाधारण वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान खास तौर पर 22 मार्च 2022 को लोहता थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू को ढेर करने के लिए दिया जा रहा है।

rajeshswari

इस मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने अद्भुत साहस और समर्पण दिखाया था। मनीष सिंह सोनू पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास और संगठित अपराध सहित 32 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता आ रहा था और उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ को सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। अपराधी को चुनौती देने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ हुई और वह मारा गया।

इस कार्रवाई में शामिल प्रमुख अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल बैजनाथ और हेड कांस्टेबल मनोज सिंह राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित हो रहे हैं। इसके अलावा कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा को भी राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा, जिनकी उत्कृष्ट सेवा और समर्पण को इस सम्मान से मान्यता मिल रही है।

अन्य सम्मानों में चेतगंज थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला को डीजीपी द्वारा सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा, जबकि रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

ये सम्मान वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और यूपी एसटीएफ के मनोबल को और मजबूत करेंगे तथा समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाएंगे। वाराणसी की जनता इन जांबाजों को दिल से सलाम करती है, जिन्होंने अपराधियों के खिलाफ बिना किसी भय के डटकर मुकाबला किया।

इसे भी पढ़े   धर्मांतरण का बड़ा रैकेट? पुलिस को आई कॉल- '400 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का दावा'
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *