वाराणसी : पांडेयपुर–कचहरी मार्ग पर बुलडोज़र ने ढहाए दर्जनों मकान

वाराणसी : पांडेयपुर–कचहरी मार्ग पर बुलडोज़र ने ढहाए दर्जनों मकान

वाराणसी (जनवार्ता)
पांडेयपुर–कचहरी मार्ग चौड़ीकरण के लिए रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस लाइन से कचहरी तक सड़क विस्तार योजना के तहत करीब 13 मकान और दुकानों को जेसीबी से गिरा दिया गया। इस कार्रवाई में पद्मश्री से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का मकान भी शामिल था।

कार्रवाई के दौरान किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए तीन थानों की पुलिस, आरएएफ और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर मौजूद रहे। करीब 200 जवानों की निगरानी में दोपहर 12:30 बजे से ऑपरेशन शुरू हुआ और पांच जेसीबी मशीनों की मदद से मकानों और दुकानों को ढहाने का काम चला। सबसे पहले दायम खान मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लोगों को पहले ही नोटिस जारी कर योजना की जानकारी दी गई थी। दो माह पहले भी 30 से 40 मकान और दुकानों को हटाया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ने कहा कि सड़क को लगभग 300 मीटर लंबाई और 60 मीटर चौड़ाई तक विस्तार दिया जाएगा। इस परियोजना के तहत 71 लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपये का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है।

प्रशासन का कहना है कि सिंधोरा से गोलघर कचहरी तक फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ट्रैफिक सुधार, सड़क सुरक्षा और शहर के विकास को गति देना है।

इसे भी पढ़े   पुलिस ने पैदल गश्त कर हटवाया अवैध अतिक्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *